बांद्रा रेलवे स्टेशन के खानपान स्टॉल पर दिखा चूहा , हुआ कुछ ऐसा की देखकर चौंक गए लोग

नई दिल्ली : पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के एक खानपान स्टॉल पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। जहां यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि स्टॉल के अंदर एक चूहा घूमते हुए  नज़र आया था। लेकिन शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था।

चूहे

बता दें की इस वीडियो को ट्विटर पर इंदरजीत वच्चार नाम के यूजर ने साझा किया है। जहां वीडियो में साफ दिखता है कि चूहा पानी की बोतलों वाले खांचे में रखी बोतलों के ऊपर चढ़ा हुआ है। लेकिन इसके ऊपर चॉकलेट और भेल बनाने का सामान रखा हुआ है। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि स्टॉल पर जुर्माना लगाया गया है।

‘अमेंठी के अलावा वायनाड में राहुल गांधी की लड़ाई प्रतीकात्मक नहीं’

दरअसल भाकर ने कहा हैं की गहरी सफाई और कीट और कुतरने वाले जानवर जैसे कि चूहे से नियंत्रण के बावजूद खानपान स्टॉल पर चूहा दिखने के कारण मैसर्स एसयू परमार चना सिंह कियोस्क पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।देखा जाये तो  रेल कार्यकर्ता मंसूर दर्वेश का कहना है कि खानपान स्टॉल की निगरानी करने वाले प्रभारी अधिकारी को भी सज़ा दी जानी चाहिए।

LIVE TV