बांदा में फिर पसरा चोरों का खौफ, नलकूप विभाग के वर्कशॉप में दिया वारदात को अंजाम…

रिपोर्ट

बी . डी. मिश्रा 

बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र में नवाब टैंक के पास स्थित राजकीय नलकूप खंड के केंद्रीय भंडार/वर्कशाप में दो चौकीदारों को बंधक बनाकर बदमाश लाखों रुपये के सरकारी उपकरण और सामग्री उठा ले गए ।

विभागीय दो अवर अभियंताओं ने सामूहिक हस्ताक्षरों से पुलिस को इसकी तहरीर दी है । हालांकि दूसरे दिन भी वह चोरी गए सामान की सूची और ब्योरा पुलिस को नहीं बता सके ।

बाँदा

विभागीय लोग लगभग 42 लाख रुपये के माल की चोरी बता रहे हैं । वही दूसरी ओर पुलिस को बयान विरोधाभासी मिलने पर घटना संदिग्ध लग रही है । फ़िलहाल फारेंसिक टीम  का जायजा लिया है व घटना के खुलासे  गयी है ।

आपको बतादे की बाँदा शहर के नरैनी रोड में नवाब टैंक पार्क के पास नेशनल हाईवे किनारे नलकूप खंड का केंद्रीय भंडार व वर्कशाप है । यहां चारों ओर बाउंड्री से घिरा और लोहे की टीनों से कवर्ड है।

18 जनवरी को आधी रात के बाद तड़के करीब एक व दो के बीच बदमाश बाउंड्री फांदकर अंदर आ गए और चौकीदार दीपक और श्रीपाल के हाथ-पैर बांधकर आंखों में पट्टी बांध दी और उन्हें कमरे में बंद कर दिया।

स्टोर और वर्कशाप के ताले तोड़कर पीवीसी, कॉपर वायर, बुश, इंपेलर, कास्टिंग आदि भारी मात्रा में सामान उठा ले गए । अवर अभियंताओं ने तहरीर में कहा है कि चोरी गए सामान का ब्योरा स्टॉक रजिस्टर से मिलान के बाद दिया जाएगा।

शनिवार को घटना के दूसरे दिन भी विभागीय कर्मी पुलिस को चोरी गए सामान का ब्योरा नहीं उपलब्ध करा पाए और ना ही अभिलेख दिए । कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह और इस घटना की जांच कर रहे एसएसआई चंद्रपाल सिंह ने दोनों अवर अभियंताओं और दोनों चौकीदारों तथा स्टोर कीपर ब्रजमोहन तिवारी आदि से पूछताछ की ।

इन सभी के पुलिस को दिए गए बयान में विरोधाभासी रहे । पहले दिन 15 से 20 लाख के माल की चोरी बताने वाले अवर अभियंताओं ने दूसरे दिन लगभग 42 लाख रुपये के सामान की अनुमानित चोरी बताई।

भाजपा विधायक साधना सिंह के बिगड़े बोल, मायावती को लेकर दिया विवादित बयान

यह भी जोड़ा कि चौकीदार की साइकिल और दो हजार रुपये भी ले गए, हालांकि तहरीर में यह बात नहीं दर्ज थी। चौकीदार चोरों की संख्या भी नहीं स्पष्ट कर पाए । स्टोर इंचार्ज ने पुलिस को चोरी गए माल का वजन लगभग 7-8 टन बताया।

इस डकैती के बारे में बाँदा सीओ सिटी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की डकैती के मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, फिर भी अवर अभियंताओं की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 380, 457, 342 आईपीसी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।

 

 

LIVE TV