बांदा में एक साथ निरस्त हुए 16 प्रत्याशियों के नामांकन, डीएम पर लगाया सरकार से मिलीभगत का आरोप

रिपोर्ट  – B.D.मिश्रा/बाँदा    

बाँदा में एक साथ सोलह प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो जाने से प्रत्याशियों में खलबली मच गयी। प्रत्याशियों ने बाँदा डीएम पर सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

एक साथ 16 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो जाने से सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाँदा डीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। सभी निर्दलीय प्रत्याशी है। सभी ने कलेक्ट्रेट में डीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए।

डीएम

बाद में पुलिस बुलाकर सभी प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट के बाहर कर दिया गया। प्रत्याशियों का आरोप है कि गलती सुधारने के लिए शाम तक का समय होता है पर सुबह 11 बजे ही नामांकन निरस्त कर दिया गया।

नामाँकन भरते समय अंग्रेजी में दिशा निर्देश दिए गए। जबकि कई प्रत्याशी अंग्रेजी नहीं जानते। वहीं किसी की फ़ोटो छोटी होने व किसी की पासबुक बस न होने पर नामांकन रद्द कर दिया गया।

प्रत्याशियों ने कहा कि वह चुनाव आयोग से बाँदा डीएम की शिकायत करेंगे। बता दे कि इस बार किसी भी पार्टी ने बाँदा चित्रकूट लोकसभा से ब्राम्हण प्रत्याशी नहीं उतारा है।

एक खास तरह की ड्रेस पहने नज़र आयें बॉबी देओल का ये लुक देखकर कई लोगों ने उन्हें रोककर खिंचवाई फोटो

जिसकी वजह से बीजेपी के कुछ वरिष्ठ ब्राम्हण नेता चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरे थे। नामांकन निरस्त होने वालों में 8 प्रत्याशी ब्राम्हण हैं। प्रत्याशियों का आरोप है कि ब्राम्हण प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर सीधे सीधे बीजेपी को फायदा पहुचाने की कोशिश की गई है।

वाही बाँदा के जिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि कमियों की वजह से नामांकन रद्द किए गए है।

LIVE TV