बांग्लादेश : बीएनपी का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन बुधवार को

बांग्लादेशढाका | बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान को धन शोधन के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी। डेली स्टार की रपट के अनुसार, बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी अहमद ने ढाका स्थित पार्टी के नयापल्टन केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से कहा कि विरोध प्रदर्शन सभी प्रखंड, जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार को होना था विरोध प्रदर्शन

इसके पहले शनिवार को पार्टी ने इसी मुद्दे पर इसी तरह के विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे। रिजवी ने धन शोधन के इस मामले को सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार देते हुए आरोप लगाया कि सरकार खालिदा जिया और उनके बड़े बेटे तारिक रहमान को राजनीति से दूर रखना चाहती है।

उन्होंने कहा, “पार्टी सरकार के गलत कार्यो, कुप्रबंधन और झूठ के खिलाफ अपनी आवाज उठाएगी और किसी भी हाल में घुटने नहीं टेकेगी।” ढाका उच्च न्यायालय ने गुरुवार को तारिक को सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई और 20 करोड़ टका का जुर्माना भी लगाया। न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले में तारिक को बरी किए जाने के एक निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया।

LIVE TV