बांग्लादेश ने कसा शिंकजा: भारत विरोधि 35 लोगों पर पाक एजेंट होने का शक, बैंक अकाउंट खंगाले

बांग्लादेश सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने ऐसे 35 लोगों की पहचान की है और अब उनके बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है। सरकार के निशाने पर आने वालों में भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला और पाकिस्तान समर्थक रिटायर्ड मेजर दिलावर हुसैन, बीएनपी-जमात नेता कनक सरवर, इलियास हुसैन सहित कई लोग हैं। ये सभी इंटरनेट मीडिया पर नफरत फैलाने, भारत विरोधी प्रचार करने का काम करते हैं। ये अपने प्रचार युद्ध से बांग्लादेश को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार को शक है कि इनकी फंडिंग पाकिस्तान से की जा रही है।

बांग्लादेश फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) के प्रमुख अबू मुहम्मद राजी हसन ने बताया कि दिलावर हुसैन सहित सभी चिन्हित किए गए लोगों के बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी मांगी गई है। धन के आने और जाने के स्रोत मालूम किए जा रहे हैं।ज्ञात हो कि बांग्लादेश इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टरेट (ISPR) ने हाल ही में सेना से जुड़े कुछ रिटायर्ड लोगों के इंटरनेट मीडिया पर निरंतर नफरत फैलाने और देश विरोधी बातों को प्रचारित करने के मामलों का पता किया था। उसके बाद से ही जांच चल रही है।

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों का हिंदू विरोधी अभियान चल रहा है। यहां पर पिछले दिनों हिंदुओं के साथ हुई वारदातों के बाद अब कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप हिफाजत-ए-इस्लाम के नए प्रमुख जुनैद बाबूनागरी ने बयान दिया है कि देश में सभी मूर्तियों को गिरा देना चाहिए। एक कार्यक्रम में कट्टरपंथी नेता ने सरकार से चार मांग की हैं। बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों को रोका जाए। अहमदिया मुस्लिमों को गैर मुस्लिम घोषित किया जाए। फ्रांस के दूतावास को बंद कर दिया जाए और संसद में फ्रांस के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाए।

LIVE TV