बांग्लादेश : आम चुनाव से पहले हिंदू के घर आगजनी

ढाका| बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंदू परिवार के एक घर को कथिततौर पर आग के हवाले कर दिया गया। देश में हाल में धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाने से संबंधित यह तीसरा मामला है।

अग्निशमन केंद्र के अधिकारी मोफिदार रहमान खान ने बताया कि ठाकुरगांव सदर उपजिला के झापरतलाई गांव में आनंदा चंद्र बर्मन के घर में रात के करीब 10 बजे आग लग गई।

बर्मन ने बीडीन्यूज24 डॉटकॉम से कहा, ” मैंने देखा कि मेरे घर में आग लगी है और पेट्रोल की गंध आ रही है। पूरा घर पांच से सात मिनट में जलकर राख हो गया।”

उन्होंने कहा, “हमारे हिंदू समुदाय को डराने और आगामी चुनाव में हमें वोट डालने से दूर रखने के लिए किसी ने हमारे घर में आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया।”

प्राप्त खबरों के अनुसार, इस घटना को लेकर अब तक हिंदुओं से संबंधित तीन घरों को आग के हवाले किया जा चुका है।

कश्मीर में लागू होगा राष्ट्रपति शासन, लोकसभा से मिली मंजूरी

अखनगर संघ परिषद के अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आग लगाने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

इस बीच, पुलिस ने कहा है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV