बाँदा पुलिस ने किया व्यापारी से लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार गिरफ्तार

REPORT-B.D. MISHRA/BANDA

तकरीबन 4 हफ्ते पहले बांदा में तह बजारी मुनीम से की गई लूट का पुलिस ने आज खुलासा किया है पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटी रकम भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.

इस लूट में तहबाजारी बैरियर में काम करने वाला कैसी भी गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा तो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

बदमाश गिरफ्तार

आपको बता दें कि बांदा के थाना पैलानी क्षेत्र में 5 जून को तहबाजारी का पैसा ले जाते हुए मुनीम रामबरन से ₹100000 और मोबाइल फोन मोटरसाइकिल सवारों ने लूट लिया था.

रामबरन की तहरीर पर पुलिस ने थाना पैलानी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और अपर एसपी बांदा ने इस लूट कांड के लिए स्पेशल सर्विलांस सेल और स्पेशल पुलिस टीम को तैनात किया था.

इसी कड़ी में आज पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बजाज डिस्कवर सवार दो व्यक्तियों को पलानी थाना क्षेत्र की खटिया कला खदान की तरफ से धर दबोचा पकड़े गए.

दोनों दोनों आरोपी अनूप कुमार तिवारी और पवन कुमार तिवारी थाना गिरवा के खुरहंड के रहने वाले हैं जिसमें आरोपी अनूप जिला पंचायत खपटिहा कला बैरियर पर तहबाजारी वसूली का काम  करता है.

बांदा के बबेरू कोतवाली पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, 5 बाइक्स बरामद

आरोपी ने बताया की टाइगर जारी बैरियर में काम करने वाला अनूप नहीं रे की करके यह लूट करवाई थी और इस लूट में मृत्युंजय द्विवेदी और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था और इन लोगों ने लूट करने के बाद बराबर से पैसा बांटा था.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से गरीबन ₹22000 भी बरामद किए हैं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और दूसरे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही.

LIVE TV