बाँदा पहुंचे चुनाव आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू , ‘एक देश एक चुनाव’ के विचार पर दिया बयान

REPORT-B.D. MISHRA/BANDA

‘एक देश एक चुनाव’ के विचार को बिना चर्चा विपक्षी दलों द्वारा खारिज नहीं किये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मांग के बाद यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू ने भी बांदा में इस पर अपना बयान दिया है।

उनसे पूछा गया था कि क्या आप चुनाव सुधार प्रक्रिया के तहत ‘एक देश एक चुनाव’ के फेवर में हैं तो उन्होंने इसका नहीं में जवाब देते हुए कहा कि “नहीं, मैं अभी इसके सामाजिक, व्यवहारिक और ऐतिहासिक पहलुओं का अध्ययन कर रहा हूँ।

चुनाव आयुक्त

यूपी के बांदा एक कार्यक्रम में आये मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर अपना नजरिया बताते हुए कहा कि “मुझे इस विषय का गहराई से अध्ययन करना पड़ेगा और वह मैं अभी वह कर रहा हूँ।

विकासखंड के कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों के साथ राज्यमंत्री सुरेश पासी ने की समीक्षा बैठक

अभी उसका गहराई से छानबीन करना पड़ेगा। सारे लीगल, व्यवहारिक और ऐतिहासिक पहलुओं पर व्यवस्था को देखना होगा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या आप ‘एक चुनाव’ के पक्ष में हैं या नहीं तो वह बोले कि हायर लेवल पर चीज़ें चल रही हैं आप देख ही रहे हैं इस पर तो बड़े लोग ही बोलेंगे हम लोग अभी क्या बोलेंगे।

LIVE TV