बहुत जल्द नेटफ्लिक्स करने वाली हैं भारत में करोड़ो का निवेश , सबसे ज्यादा कंटेंट पर नज़र…
आज के समय लोग फिल्मे कम वेब सीरिज को अधिक देखना पसंद करते हैं. वहीं देखा जाए तो इन वेब सीरिज के कारण नेत्फ्लिक्स के साथ – साथ अमेज़न प्राइम काफी पैसा कमा रहे हैं।
देश में 75 प्रतिशत लोग वेब सीरिज के दीवाने हैं. वहीं नेत्फ्लिक्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. बतादें की भारत में नेत्फिल्क्स अब 3000 करोड़ का निवेश करने जा रही है।
जहां कंपनी के सीईओ रीड हेस्टिंग ने शुक्रवार को एक समिट में इसकी घोषणा करते हुए कहा कंपनी यहां पर कंटेंट को डेवलप करेगी। वहीं लैला, सेक्रेड गेम्स और माइटी लिटिल भीम जैसी वेब सीरिज ने दुनिया भर में धूम मचाई है। लिटिल भीम को पूरे विश्व में करीब 2.7 करोड़ लोगों ने देखा है। यूके की तरह भारत में भी अच्छा मौका है। यूके से बहुत ज्यादा कंटेंट एक्सपोर्ट होता है।
दरअसल ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के अमेरिका में आठ साल में पहली बार ग्राहक कम हुए हैं। जहां नेटफ्लिक्स के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं।
वहीं बुधवार को आफ्टर आवर ट्रेडिंग में कंपनी का शेयर 12 फीसदी लुढ़क गया था। वहीं बुधवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 21.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 138.5 अरब डॉलर रह गया था। कंपनी की आय की बात करें, तो जून तिमाही में नेटफ्लिक्स की आय 27.07 करोड़ डॉलर यानी 1,868 करोड़ रुपये रही।