बहराइच में 15 लोंगों को घायल कर चुका है बाघ, मादा बाघिन की तलाश में जुटा वन विभाग

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में ताबड़-तोड़ हमलों को अंजाम देने वाले बाघों की जोड़ी का नर बाघ पिंजरे में कैद हो गया है, बताया जा रहा है कि, टाइगर का यह जोड़ा लगभग 15 लोंगों को घायल कर चुका था।

जिसमें तीन की मौत हो चुकी है,जहां इनको पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरों को लगाया गया था और वन विभाग की टीम द्वारा हाथी से लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी लेकिन, यह पकड़ में नहीं आ रहा था।

वहीं बाघ के उत्पात से जन्मी परिस्थितियों पर नज़र रखने के लिए दो दिनों से दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक के नेतृत्व में चार डॉक्टरों की टीम और डब्ल्यू टी आई की टीम की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार बाघ को पकड़ने में कामयाब हो गई । लेकिन अभी मादा बाघिन को पकड़ा जाना शेष है जिसके भी पकड़ने के प्रयास जारी है।

LIVE TV