‘मेरा कितना भी मजाक उड़ाओ लेकिन मोदी ने किया भ्रष्टाचार’

 

बहराइच में राहुलबहराइच| यूपी के बहराइच में राहुल गांधी ने गुरुवार को रैली की| इस दौरान राहुल ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोला| राहुल ने मोदी को आड़े हाथ लेते हुए नोटबंदी पर सवाल उठाए और उन पर भ्रष्टाचार के अपने आरोप दोहराए|

राहुल ने कहा कि पीएम ये बताइए कि आपने करप्शन किया या नहीं? आज मैं फिर वही सवाल पीएम से पूछूंगा| मैंने आपसे गुजरात में कुछ सवाल पूछे लेकिन बदले में मेरा मजाक उड़ाया गया| ढाई साल में मोदी सरकार ने देश के एक फीसदी लोगों को 60 फीसदी ईमानदारों का पैसा दे दिया|

बहराइच में राहुल ने मोदी पर साधा निशाना

राहुल ने पूछा कि बताइये मोदी जी आखिर कालाधन कहां है| और फिर जवाब भी दिया कि ये देश के एक फीसदी लोगों और 50 परिवारों के पास है| ये लाइन में लगे लोगों के पास नहीं है|

उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बैंक से लोन ले और न चुका पाए तो उसे चोर कहा जाता है लेकिन अगर कोई बड़ा आदमी कर्ज ना चुकाए तो उसे डिफाल्टर कहा जाता है|

उन्होंने कहा कि मोदी को टीवी पर आने का पैसा भी अमीर ही देते हैं| 30 सेकंड के लिए 12 से 15 लाख रुपए लगते हैं| जबकि किसान को पैसे की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है| मोदी जी ने सबसे ज्यादा चोट देश के गरीब को पहुंचाई है। किसान जब खाद और बीज खरीदता तो वो क्रेडिट कार्ड नहीं कैश में पैसा देता है| मोदी ने किसानों के पसीने पर चोट पहुंचाई है|

उन्होंने आरोप लगाया कि विजय माल्या और ललित मोदी को देश से भगाने में मोदी का हाथ है| मोदी का निशाना सिर्फ गरीब, मिडिल क्लास और छोटे दुकानदार बने|

किसानो के लिए कर्ज माफ़ी की बात पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने कारोबारियों का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं| मजदूरों के बारे में सिर्फ यही कहा कि वो गड्ढा खोदता है| देश ने आपसे से सिर्फ तीन चीजें मांगी| कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ| फसल और सब्जी के सही दाम| लेकिन कुछ नहीं मिला|

LIVE TV