बहराइच में भीषण बारिश का कहर, जनजीवन अस्त व्यस्त

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच

जनपद बहराइच में हुई कल देर रात से बारिश ने नगर पालिका के इंतजामों की पोल खोल कर रख दिया है. तकरीबन 4 घंटे हुई बारिश में इलाके में जगह-जगह जल भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सभी तस्वीरें आपके जनपद बहराइच शहर की है.

आप देख सकते हैं कि यह बारिश का जो पानी है वह प्रमुख बाजारों में दुकानों में यहां तक कि मेडिकल कॉलेज के परिसर सहित वार्डो में तालाब की तरह भर गया है. जिससे मरीजों और तीमारदारों को बड़ी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

बारिश का कहर

नगर पालिका परिषद की लापरवाही की वजह से बहराइच की स्थिति बहुत ही अजीबोगरीब बनी हुई है सड़कों से निकलने वाली गाड़ियां पानी में डूब कर खराब हो चुकी है. जिससे राहगीरों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. करोड़ों रुपए सफाई के नाम पर खर्च करने वाले नगर पालिका परिषद के हकीकत को इस बारिश में जनता के सामने बयां कर दिया है.

रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से निजात मिली हो लेकिन नगरपालिका की लापरवाही से ध्वस्त हुई जल निकासी व्यवस्था की वजह से शहर के सभी प्रमुख स्थान जलमग्न नजर हो गए. शहर के बीचोबीच स्थित मेडिकल कॉलेज के भीतर वार्डों तक बारिश का पानी भरा नजर आया.

एएमयू छात्र के साथ हुई बस में हुआ जहर खुरानी का शिकार

शहर के प्रमुख मार्ग पुलिस लाइन रोड, अस्पताल रोड, सहित कई सड़कें और गलियां जलमग्न नजर आई जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरीके से बाधित रहा.

बारिश को लेकर के नगरपालिका कितना संजीदा है इसकी एकबानगी मेडिकल कॉलेज के भीतर देखने को मिला जहां पर पूरा मेडिकल कॉलेज परिसर और तमाम वार्ड पानी से जलमग्न भरा हुआ दिखा. अब देखना यह होगा कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारी नगरपालिका की लापरवाही से ध्वस्त हुई व्यवस्था पर क्या कार्रवाई करते है.

LIVE TV