बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद :-– मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई भिड़ंत में बस की चपेट में आए दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार कुछ लोग भी घटना में घायल हो गए बताया जा रहा है कि रामपुर डिपो की बस रामपुर से मुरादाबाद के लिए आ रही थी।

उसी वक्त मूंढापांडे थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे टज़ीरो पॉइंट पर रोडवेज बस चालक की लापरवाही के चलते हैं बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई उसी दौरान जीरो पॉइंट पर ही बाइक से जा रहे दो युवक रोडवेज बस की चपेट में आ गए जिन की मौके पर ही मौत हो गई।

बस में सवार यात्रियों का कहना था कि सामने से आ रहे ट्रक चालक ने रोडवेज बस चालक को हाथ से रुकने का इशारा किया था उसके बावजूद भी रोडवेज चालक ने तेजी से बस निकालने का प्रयास किया जिसके चलते यह घटना हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया ।

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रवीण तोगड़िया पहुंचे मथुरा, लोगों दी ये जानकारी

जहां उनका उपचार चल रहा है मृतकों में एक युवक की शिनाख्त सुनील के रूप में हुई जबकि दूसरे मृतक युवक की शिनाख्त की पुलिस प्रयास कर रही है और पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से खुलवाया।

LIVE TV