बस्ती में 4 साल के मासूम के सामने ही कर दी गयी माँ की हत्या, घरेलू कलह में घटी घटना

REPORT – AMRIT LAL/ BASTI

4 साल का मासूम बेटा आज अपनी माँ के कातिलों को सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरो का चक्कर लगाने को मजबूर है, इस मासूम बच्चे की माँ घरेलू हिंसा का शिकार हो गयी और दरिंदो ने उसे जिंदा जला कर मार डाला ।

दरअसल यह मामला सोनहा थाना एरिया के बसडीला गांव का है, जहां कुसुम नाम की एक महिला को जिंदा फूंक दिया गया, यह घटना उसके 4 साल के बेटे और 6 साल की बेटी ने अपनी आंखों के सामने घटी. उसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने में 10 दिन का वक़्त लगा दिया.

महिला की हत्या

कुसुम की हत्या 25 मई को हुई और एसओ ने पीड़ित परिवार को 23 दिन दौड़ाने के बाद सोनहा थाने में 18 जून को 3 आरोपी कांति, वीरेंद्र चौहान और झिंकनी के खिलाफ धारा 302 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया, एफआईआर करने के बाद भी।पुलिस ने अब तक आरोपियो को पकड़ने के बजाए पीड़ित परिवार पर ही सुलह का दबाव बना रही है,

10 रुपये का लालच देकर चार साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, आरोपी मौके से फरार

कुसुम के 4 साल के बेटे ने घटना के बावत आपबीती बताते हुए कहा कि उसकी माँ से चाचा व चाची का विवाद हो गया और फिर मा को घर की छत पर ले जाकर मिट्टी का तेल डाल जला दिया. विवाद सिर्फ इतना था कि जिस जगह कुसुम खाना बना रही थी उस जगह कांति और वीरेंद्र चप्पल पहनकर चले गए.

फिर क्या था धीरे धीरे बात बढ़ते गयी और उस विवाद का अंजाम इतना  भनायक होगा यह किसी ने सोचा नही था, कुसुम की बेटी ने बताया कि तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था, छोटी छोटी बात पर माँ को मारा पीटा जाता था.

पिता मुंबई रहते है और घटना की जानकारी होने पर आए मगर वो भी माँ के कातिलों का ही साथ दे रहे. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या कुसुम को न्याय मिल पायेगा जब कातिलों के खिलाफ एफआईआर करने में पुलिस को 20 दिन लग गए.

बहरहाल एएसपी पंकज पांडेय ने इस केस को लेकर बताया कि विवेचना की जा रही है, आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. अभी पुलिस साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. कुसुम के बेटे का भी बयान दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

LIVE TV