बस्ती में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कार्यालय की बड़ी लापरवाही, खुले में सड़ रही हैं ट्राई साइकिलें

REPORT – AMRIT LAL/Basti

बस्ती में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कार्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दिव्यांगों का सहारा मानी जाने वाली लाखो कीमत की ट्राई साइकिलें झाड़ियों में सड़ रही है, महीनों से बरसात के मौसम में 50 से  ज्यादा नयी ट्राई साइकिलें खुले मैदान में पड़ी सड़ रही है.

जिस मैदान में ट्राई साइकिलों को रखा गया था वहां पर बड़ी- बड़ी झाड़ियां और घास-फूस उग गए हैं, आब तो आलम यह हो गया है की घास-फूस में साइकिलें को ढूंढना पड़ रहा है.

खुले में सड़ रहीं साइकिलें

इन साइकिलों को दिवयांगों में बांटने के लिए मंगाई गई थी, इस के लिए बाकायदा रजिस्ट्रेशन किया गया, सांसद और विधायकों नें इन साइकिलों को दिव्यांग जनों बांटा भी.

लेकिन जिन दिव्यांग जनों को साइकिलें नहीं मिली उन को विभाग ने खुले मैदान में फेंक दिया, उन के रख रखाव की कोई व्यवस्था तक नहीं की गई.

न्यायालय के मंदिर में सरकारी कर्मचारियों को अब जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर लगी रोक…

बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा की भारत सरकार से हम ने दिव्यांग जनों के लिए बहोत से उपकरण लाए, भारत सरकार यहां पर विकलांग कल्याण मंत्रीलय से दिव्यांग जनों के उपकरण को बंटवाती है.

लेकिन जिस तरह से ट्राई साइकिलें सड़ रही है उस में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है, जो भी अधिकारी इस में दोषी होंगे उन के खिलाफ कार्रवाई होगी.

वहीं कमिश्नर अनिल सागर ने कहा की इस की जांच कराकर जो भी दोषी होंगें उन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इस के अलावा इस साइकिलों को ठीक करा कर दिव्यांग जनों में वितरित कराया जाएगा.

LIVE TV