न्यायालय के मंदिर में सरकारी कर्मचारियों को अब जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर लगी रोक…

देश में न्यायालय के मंदिर में अब पुरुषो क जींस – टीशर्ट पहनकर आना सख्त मना हो गया हैं. देखा जाये तो या नियम अधिकार भी राज्य में लागू होने वाला हैं. वहीं खबर आई हैं की सचिवालय में भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसे फैसले को देकते हुए बिहार सरकार ने भी राज्य सचिवालय में सरकारी कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

 

वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालयीन संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस (कैजुअल) पहनकर कायार्लय आ जाते हैं। जहां ऐसा पहनावा कायार्लय की गरिमा के खिलाफ है।

ग्रामीणों द्वारा पूजा स्थल की भूमि को कब्रिस्तान के लिए देने का किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल राज्य सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक और सामान्य कपड़े पहनकर कायार्लय आने का आदेश दिया गया है। लेकिन आदेश में यह भी कहा गया है कि कपड़ों का चयन करते समय मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान जरूर रखें।

 

LIVE TV