मायावती की मानसिक स्थिति को समझ सकता हूं : अमित शाह

बसपा प्रमुख मायावतीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती के इस आरोप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि भाजपा को जिताने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की गई है।

शाह ने इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैं मायावती की दिमागी हालत समझ सकता हूं। लेकिन, मैं उनकी टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।”

बसपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों को बेहद ‘आश्चर्यजनक’ बताते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा को जिताने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की गई।

मायावती ने साथ ही कहा कि उनकी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों को खारिज करने का आग्रह किया है।

LIVE TV