इंग्लैंड को मैच बचाने के लिए बल्लेबाजी हीरो की जरूरत

एंटिगुआ। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि अगर उनकी टीम को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हार से बचना है तो किसी न किसी बल्लेबाज को हीरो बनकर उभरना होगा।

वेस्टइंडीज ने मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड को 187 रनों पर समेट दिया था। वहीं मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 85 रनों की अहम बढ़त ले ली है।

बीबीसी ने ब्रॉड के हवाले से लिखा है, “हमें कोई ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो हीरो बनकर उभरे और हमें प्रतिस्पर्धी टोटल तक पहुंचाए। चौथी पारी में उन्हें (विंडीज) दबाव में लाने के लिए हमारे पास पर्याप्त गेंदबाजी है।”

भूकंप की आहट से महाराष्ट्र में हाई अलर्ट

विंडीज ने पहले मैच में इंग्लैंड को 381 रनों से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।

LIVE TV