बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 60 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बलूचिस्तान बलूचिस्तान। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार की रात को आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया। इस हमले में करीब 60 पुलिस ट्रेनी और अधिकारियों की मौत हुई है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। आतंकियों ने पुलिस वालों को बंधक बना लिया था। पाक सेना और सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है और एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई। छह सशस्त्र आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। सरयाब रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में आतंकियों ने रात को करीब 10 बजे हमला बोला। हालांकि पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कॉन्सटैबुलरी ट्रूप्स ने करीब 250 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

बलूचिस्तान प्रांत के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तानी मिलिट्री और अन्य सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ पुलिस ट्रेनिंग परिसर में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक दो फ्लोर पर मौजूद लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका है। बुगती ने कहा, ‘सुरक्षा बलों ने अब तक ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर से करीब 250 ट्रेनी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।’

LIVE TV