बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी के बचाव में नजर आए बीजेपी विधायक, कहा- ‘अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो…

बलिया गोली कांड में बीजेपी नेता के खुलेआम गोली चला कर जयप्रकाश की हत्या कर दी जिसके बाद इस मामले में बीजेपी के विधायक का बेतुका बयान सामने आया है उन्होंने हत्या के मुख्य आरोपी को बचाते हुए कहा कि धीरेंद्र सिंह ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई।


बलिया में दुर्जनापुर ग्राम में सराकरी कोटे के मामले के लेकर बीजेपी नेता और जयप्रकाश के बीच कहा सुनी हो गई। जिसमें धीरेंद्र सिंह ने जय प्रकाश के सीने में गली मार दी जिसमें जय प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। वहीं गोली चलाते ही आस पास में भगदड़ मच गई इस दौरान धीरेन्द सिंह मौका पा कर भाग गया। हत्याकांड मामले में मौके पर मौजूद सभी अधिकारियो को निलंबित कर दिया गया है साथ ही पीड़िता के भाई का तहरीर पर 15 सा 20 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं इसी मामले को लेकर बीजेपी के विधायक ने कहा कि “मैं दुखद घटना की निंदा करता हूं, लेकिन मैं प्रशासन की एकतरफा जांच की भी निंदा करता हूं। अगर धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाई होती, तो उनके परिवार के दर्जनों लोग मारे जाते। उनके पास मरने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।”


अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम और पुलिस कर्मी सभी को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”

LIVE TV