बलिया के सपूत पर देश को गर्व, राफेल लाने वाली टीम में था शामिल

बलिया । फ्रांस से राफेल लाने वाली टीम में बलिया जिले के एक सपूत मनीष सिंह के शामिल होने को लेकर गांव में आज दीपावली जैसा माहौल दिखाई दे रहा है । बांसडीह तहसील क्षेत्र के बकवा गांव में आज जश्न का माहौल है । देश की धरती पर राफेल के लैंडिंग करने के साथ ही गांव के युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की।

जिले के बांसडीह तहसील क्षेत्र के बकवा गांव के रहने वाले आज गर्व से रोमांचित हैं । गांव में आज अजब खुशी का माहौल है। भारत माता की जय के साथ भृगु बाबा की जय के उद्घोष से पूरा गांव गूंज रहा है। फ्रांस से आयी राफेल विमान ने आज हिन्दुस्तान की धरती पर लैंड किया । विमान लाने वालों में विंग कमांडर मनीष सिंह भी है । मनीष बकवा गांव का ही रहने वाला है । इस सूचना के बाद जिले में खुशी की लहर है । बकवा गांव में आज दीपावली का दृश्य दिखाई दे रहा है । 38 वषींय मनीष सिंह के पिता सेवानिवृत सैनिक मदन सिंह व माता उमिंला देवी को आज अपने बेटे पर फख्र की अनुभूति हो रही है ।

मदन सिंह कहते हैं कि यह मेरे लिए नहीं, पूरे देश के लिए गर्व की बात है । माँ उमिंला देवी खुशी से सराबोर होते हुए परमेश्वर को याद कर रही है । उर्मिला देवी ने कहा कि मेरा बेटा मनीष पूरे देश का बेटा है। यह गौरव परिवार, गांव व जनपद के साथ पूरे देश का हैं। उन्होंने बताया कि फ्रांस जाने से पहले मनीष ने फोन करके कहा था कि माँ, मैं राफेल लाने जा रहा हूँ। ट्रेनिंग के बाद राफेल लेकर आऊंगा। मनीष के दादा पुण्यदेव सिंह भी पूर्व सैनिक हैं। राफेल के हिंदुस्तान की धरती पर आने का स्वागत वह सैल्यूट करके देते हैं। वह कहते हैं कि आज उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

मनीष वर्ष-2002 में इंडियन एयरफोर्स में पायलट हुए। अंबाला व जामनगर के बाद दो वर्ष पूर्व वर्ष 2017-2018 में इनकी तैनाती गोरखपुर में थी। गोरखपुर में तैनाती के समय मनीष अपने गांव बकवां आए थे। विंग कमांडर मनीष का विवाह वर्ष 2014 में लखनऊ की कंप्यूटर इंजीनियर वृत्तिका सिंह से हुआ था। इन्हें एक पुत्र काविन सिंह भी है । पत्नी कंप्यूटर इंजीनियर वृत्तिका सिंह इस समय अपने बेटे सात वर्षीय काविन सिंह के साथ लखनऊ में है।

LIVE TV