सैकड़ों कैदियों में छाया बलात्कारी बाबा का खौफ, नहीं हैं बैरक के बाहर आने को तैयार

बलात्कारी बाबा का खौफनई दिल्ली। बलात्कारी बाबा राम रहीम जेल जाने के बाद भी लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। हर रोज बाबा के नए-नए कारनामे सामने आ रहे है। इस बार बाबा की वजह से रोहतक जेल में बंद सभी कैदियों का जीना दुश्वार हो गया है। दरअसल बाबा को जेल में 12 दिन हो गए हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के चक्कर में जेल में बंद बाकी सभी कैदियों को अपने-अपने बैरकों में कैद कर के रख दिया गया है। कैदी न तो कुछ कर पा रहे हैं और न ही कुछ बोल पा रहे हैं। जेल में काम कर मेहनताना कमा अपना खर्चा चलाने वाले कैदियों का तो और भी बुरा हाल है।

अभी-अभी : बलात्कारी बाबा के बाद लगा राधे मां का नंबर, कोर्ट के एक फरमान से सदमे में भक्त

बता दें कि सरकार के निर्देश पर जेल में सिलाई-कढ़ाई केंद्र, हथकरघा केंद्र, आरा मशीन, वुडन प्लेनर, कंबल बनाने का केंद्र, बुनाई, जिल्दसाजी, स्क्रीन प्रिंटिंग सहित कई केंद्र चलाए जा रहे हैं। लेकिन बाबा की सुरक्षा के चक्कर में सभी बंद हैं। इस वजह से किसी भी कैदी को मेहनताना नहीं मिल पा रहा है।

बाबा को जेल में 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनसे अभी तक कोई भी मिलने नहीं आया है। इस बात का खामियाजा भी अन्य कैदी भुकद रहे हैं। कैदियों न तो अपने परिवार से मिल पा रहे हैं और न ही अपना हाल किसी से बता पा रहे हैं।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की मनोवैज्ञानिक प्रो. प्रोमिला बत्रा का कहना है कि कैदियों की मानसिकता को सही दिशा में करने के लिहाज से जेल में कई तरह के कार्य कराये जाते हैं। काम के अचानक बंद होने से कैदियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, लेकिन शारीरिक मेहनत के बाद दो तीन दिन का आराम अच्छा होता है। बशर्ते वह एक सीमा तक हो, नहीं तो कैदी के अंदर चिड़चिड़ापन आने की आशंका बन जाती है।

बलात्कारी बाबा ने अपनी लिस्ट में किया बड़ा फेरबदल, काट दिया हनीप्रीत का…

गौरतलब है कि बाबा को जेल में आये अभी 12 दिन ही हुए है और उनकी वजह से पूरा जेल परेशान हो गया है। ऐसे में अब एक प्रश्न ये भी उठता है कि बाबा को अभी 20 साल इसी जेल में रहना है, क्या तब तक सारे कैदियों का यही हाल रहेगा?

वीडियो :-

LIVE TV