बलरामपुर में थाई योगा स्पोर्ट स्टेट चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन

Reporter Akhileshwar Tiwaari

बलरामपुर – जनपद बलरामपुर जैसे पिछड़े जिले में थाई योगा मार्शल आर्ट विधा का तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । थाई योगा स्पोर्ट स्टेट चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।

जिसका समापन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने इस खेल को आत्मरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम बताया । चैंपियनशिप में प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया और चैंपियनशिप ट्रॉफी के विनर बलरामपुर तथा रनर इन लखनऊ की रही

थाई होगा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट एक अति विशिष्ट व महत्वपूर्ण विधा है, जिसे सीख करके लड़कियां तथा महिलाएं आत्मरक्षा कर सकती हैं । खिलाड़ी लड़कियों का कहना है कि मार्शल आर्ट लड़कियों तथा महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

नागरिकता संशोधन विरोधः राजधानी में सामान्य हुई स्थिति, एसएसपी ने दी ये जानकारी

इसे सीखने के बाद किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम हुआ जा सकता है । थाई योगा मार्शल आर्ट के संयोजक सुधीर आनंद ने बताया कि इस विधा में अलग अलग तरीके से सेल्फ डिफेंस सिखाया जाता है। इसे सीखने के बाद खिलाड़ी कोई भी व्यक्ति तमाम विषम परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा करने के लिए सक्षम होता है ।

LIVE TV