बलरामपुर के सैकड़ों होमगार्ड जवानों ने कमांडेंट पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ADM ने दिए जांच के आदेश

जनपद बलरामपुर के सैकड़ों होमगार्ड जवानों ने आज कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए होमगार्ड्स के जिला कमांडेंट पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया है। होमगार्ड संघ के पदाधिकारियों की माने तो कमांडेंट सतीश कुमार सिंह होमगार्ड जवानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इतना ही नहीं ड्यूटी देने के लिए भी रुपए की मांग की जा रही है ।

बेवजह जवानों को नोटिस देकर फिर पैसे लेकर बहाल करने की साजिश की जाती है और पैसे ना देने वालों को ड्यूटी आ तो नहीं दी जाती है । होमगार्ड जवान अपनी समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग उठाई । वहीं इस पूरे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने दबाव बनाने की राजनीत बताया है।

होमगार्ड का आरोप

जनपद बलरामपुर  के विभिन्न विभागों में सुरक्षा कार्यों के लिए होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है । कहने के लिए तो ड्यूटी ऑनलाइन सिस्टम से लगाई जाती है परन्तु इस जिले का सिस्टम कार्य नहीं कर रहा है, जिसके चलते सारा कार्य मैनुअल होता है । होमगार्ड संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला सहित तमाम होमगार्ड जवानों ने आज कलेक्ट्रेट गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को सौंपा।

ज्ञापन में होमगार्ड जिला कमांडेंट पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि कमांडेंट होमगार्डों बिना गलती के पहले नोटिस देते हैं और 5000 लेने के बाद उन्हें बहाल करते हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि जो होमगार्ड पैसे नहीं देता है उसे परेशान किया जाता है । यहां तक कि संघ के पदाधिकारियों को इसी कारण से बर्खास्त भी कर दिया गया है ।

उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। बिरेंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके संघ के महामंत्री सुनील सोनी को तथा उन्हें खुद भ्रष्टाचार उजागर करने का के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। होमगार्ड संघ ने चेतावनी दी है कि यदि  बर्खास्त पदाधिकारियों को बहाल करते हुए उनकी मांगों को माना नहीं गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया जाएगा । यहां तक कि मंडल के होमगार्ड भी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे । ज्ञापन लेने के बाद एडीएम ने पूरे मामले की जांच करा कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

4 दिसंबर को दो राज्यों के राज्यपाल पहुंचेंगे भदोही, कांग्रेस नेता ने किया विरोध का ऐलान 

होमगार्ड संघ द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जिला कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने पूरे आरोप को बेबुनियाद बताया है । सतीश सिंह का कहना है कि होमगार्ड संघ के कुछ लोग पूरे सिस्टम को समाप्त करना चाहते हैं । अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए हमेशा प्रदर्शन की धमकी देते हैं।

उन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में हमेशा कार्यवाही की है । कोई भी कार्यवाही प्रतिशोध की भावना से नहीं की गई है । सुनील सोनी की बर्खास्तगी गंभीर आरोपों के कारण हुआ है। उनके द्वारा राइफल छोड़कर फरार हो जाने तथा राइफल को नुकसान पहुंचाने का आरोप है जिसके कारण सेवा समाप्त की गई है। वहीं वीरेंद्र कुमार शुक्ला के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप है जिसके कारण उन्हें निष्कासित किया गया है । यही लोग तमाम होमगार्ड जवानों को बरगला करके धरना प्रदर्शन के जरिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।

LIVE TV