सर्दी का खुला नजारा दिखाती चारों धाम को ये तस्वीर, बर्फ से सराबोर

शनिवार को मौसम ने करवट बदली और गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ धाम में बर्फ से लकदक हो गए हैं, जिससे चारों धामों में तापमान माइनस हो गया है। वहीं केदारनाथ धाम में तीन फीट बर्फ जम गई है, जिससे तापमान माइनस 11 तक लुढ़क गया है।

बर्फ से सराबोर

केदारनाथ धाम में पिछले 16 घंटे से तेज बर्फबारी हो रही है। शनिवार शाम पांच बजे तक यहां तीन फीट से अधिक नई बर्फ जम चुकी है। शुक्रवार देर रात से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो शनिवार सुबह होने तक आधा फीट से अधिक जम चुकी थी और शाम होने तक बर्फ करीब तीन फीट से अधिक पहुंच गई है।

इधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम, चोपता, बनियाकुंड और दुगलबिट्टा में भी अच्छी बर्फबारी हुई है। चमोली जिले में सुबह करीब साढे़ नौ बजे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली, गोरसों बुग्याल, रुद्रनाथ और लालमाटी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई, जो पूरे दिन रुक-रुककर होती रही।

राधा-कृष्णा की प्रेम नगरी मथुरा-वृंदावन जा रहें हैं तो, जरूर जाएं यहां

उधर, रूपकुंड, आली, वेदनी, बगजी, बगुवावासा बर्फ से ढक गए हैं। उधर, केदारनाथ धाम में बर्फबारी से तापमान माइनस 11 तक लुढ़क गया है। वहीं, शनिवार को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित सभी ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि जिला मुख्यालय सहित निचले इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे।

गंगोत्री धाम से सुक्की टॉप क्षेत्र तक सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे शाम करीब पांच बजे तक सुक्की टॉप में करीब तीन इंच बर्फ जमा हो चुकी है।

सीबीआई छापे से नाराज अखिलेश यादव ने भाजपा के साथ अपने पुराने दोस्त को भी सुनाई खरी-खरी

वहीं, यमुनोत्री धाम सहित खरसाली गांव, जानकीचट्टी व नारायणपुरी आदि क्षेत्रों में भी सुबह से रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। टिहरी जिले में कड़ाके की ठंड हो रही है, जिससे लोग दिनभर घरों में दुबके रहे। शनिवार को टिहरी में न्यूनतम तापमान 5.2 और अधिकतम 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

LIVE TV