36 घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी से मौसम ने ली अचानक करवट, लगातार गिरता रहा तापमान

REPORT – PUSHKAR NEGI

चमोली। पिछले 36घंटो से चमोली जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है,जिसके चलते पूरी सीमांत जोशीमठ ब्लॉक शीत लहर की चपेट में है,आज ताप मान में गिरावट आने से सुबह से ही जोशीमठ नगर में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

बर्फबारी

वही भारी बर्फ बारी के चलते जहाँ  जोशीमठ औली सहित मलारी बोर्डर रोड बाधित हो गई है अबतक पर्यटन नगरी औली में 5फिट तक हिम पात होने से पर्यटकों और स्कीइंग और होटल व्यसाय से जुड़े स्थानीय युवाओ के चेहरे खिल गये है,आज भी पर्यटक रोप वे से बर्फ बारी का लुफ्त उठाने औली पहुंचे हैं।

मां ने उठाया ऐसा कदम कि सुनकर दंग रह जाएंगे आप, 20 साल के युवक के साथ…

पर्यटक बर्फ बारी में औली की वादियों में बर्फ बारी के बीच ही गरबा खेल खुशियां मना रहे है,आप देख सकते की केसे बर्फ बारी के बीच ये पर्य तक जमकर बर्फीला गरबा खेल एन्जॉय कर रहे है।

LIVE TV