बरेली मेे 168 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की मौत

करीब चार दिनों बाद एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ गई। सोमवार को 168 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें 110 लोग ट्रूनेट और एंटीजन में जबकि आइवीआरआइ से 35 और 23 लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से पॉजिटिव बताई गई। सोमवार को आंवला के अधेड़ की मौत भी हो गई। इसके आलवा संक्रमितों में सेना के जवान, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी व बिथरी विधायक के गांव के कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सोमवार को संक्रमित पाए गए लोगों में गुलाब नगर में पांच, सीबीगंज कर्मचारी कालोनी एक, फरीदापुर चौधरी में एक, छोटी बिहार में दो, मलूकपुर में एक, शास्त्री नगर में तीन, गुलमोहर पार्क में एक, एकता नगर में एक, आंवला में दो, सीएचसी भमाेरा में एक, हासनपुर में एक, मुहल्ला पारा में एक, डीडीपुरम स्थित अस्पताल में एक, शांति बिहार मढ़ीनाथ में एक, करगैना में तीन, डेलापीर चौराहा, गंगोलीघाट, पृथ्वीपुर, वीरसावरकर नगर में एक एक, नार्थ सिटी एक्टेशन में दो, नर्सिंग होम तारा टाकीज के समीप, देवचरा में एक एक, भरतौल में चार, पवन बिहार में एक, नकटिया में तीन, थाना बहेड़ी में एक, बसंत बिहार में एक को संक्रमण की पुष्टि हुई है।

विवेक बिहार में एक, पटेल बिहार में दो, कर्मचारी नगर, जधोपुर, रेलवे कालोनी में एक एक, ग्रीन पार्क में दो, हर्टमैन में एक, छबई में दो, क्लोरिया में एक, बानखाना में तीन, सुभाष नगर में तीन, संजय नगर,एयरफोर्स गली, जाग्रति नगर में एक एक, अनुपम नगर में दो, ट्यूलिप में दो, स्टेडियम रोड में एक, साईं रेजीडेंसी, मुंशी नगर, परसाखेड़ा, पुलिस लाइन, रामवाटिका में एक एक, महानगर में दो, कालीबाड़ी में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 168 लोगों की सूची में 141 को ही ट्रेस किया जा सका।

दारोगा, पत्नी व दो पुत्रों समेत पांच पॉजिटिव : क्योलडिय़ा थाने के एक दारोगा, उनकी पत्नी दो पुत्र समेत पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आई है। सभी को घर में ही आइसोलेट किया गया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने सभी कर्मियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने को कहा।

मीरगंज में सात लोग पॉजिटिव निकले : सीएचसी पर सोमवार को जांच में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि एक होम आइसालेट, जबकि पांच संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा गया है।

ग्राम विकास अधिकारी भी संक्रमित : सीएचसी पर जांच में भोजीपुरा विकास खंड में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रविवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।

LIVE TV