
REPORT- AJAY MISHRA/BAREILLY
कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भोलापुर में गंगा स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम कृष्णपाल पुत्र प्रेमपाल निवासी थाना शाही ग्राम बकराऊ का रहने वाला है.
आज सुबह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए भोलापुर गया था स्नान करते समय अचानक डूब गया. उसके दो साथियों को दो युवकों ने पंकज भदौरिया पुत्र भरत सिंह और दूसरा सौरभ शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला मोहल्ला ठाकुरद्वारा नंबर 4 फतेहगंज पश्चिमी निवासी ने जान पर खेलकर बचा लिया.
धान वाहन के अवैध परिवहन और भंडारण रोकने हेतु संयुक्त दल का अभियान हुआ सक्रिय
सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी टीम के साथ पहुंचे.
कोई गोताखोर ना होने के कारण कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी ने अपनी वर्दी उतारकर गंगा जी में कूद पड़े और युवक की तलाश करने लगे यह देख बहा नहा रहे.