‘बरेली की बर्फी’ का पहला पोस्टर लॉन्च
मुंबई। कृति सैनन की की अपकमिंग फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का पहला पोस्टर सामने है। सोशल मीडिया पर कृति ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फिल्म बरेली की बर्फी का पोस्टर शेयर किया है।
कृति के अलावा आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी फिल्म का हिस्सा है। यह फिल्म लव ट्रायंगल पर आधारित है। फिल्म की कई हिस्सों की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
यह भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी अक्षय की ‘प्रेमकथा’, मामला पहुंचा कोर्ट
इससे पहले आयुष्मान और कृति फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर चुके है। फिल्म के पहले पोस्टर में कृति एक किताब से अपना चेहरा ढकी हुई हैं।
पोस्टर में कृति के चेहरे का निचला हिस्सा दिख रहा है। कृति ने जिस किताब से अपना चेहरा ढक रखा है उसपर बरेली की बर्फी लिखा हुआ है। फिल्म का पहला पोस्टर काफी रंग बिरंगा है।
फिल्म में कृति उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वहीं आयुष्मान एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के किरदार में हैं। राजकुमार राव उसी प्रिंटिंग प्रेस में आयुष्मान के अंडर काम करते हैं।
अश्विनी अइयर तिवारी द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Birthday Special: रानी की डिमांड पर हुई थी बॉलीवुड में भूमि की एंट्री
हाल ही में कृति की फिल्म ‘राबता’ रिलीज हुई थी। ‘राबता’ से कृति को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म पर्दे पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई करने में सफल नहीं हो पाई।
दिनेश विजन द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘राबता’ के कृति के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। फिल्म ‘राबता’ की रिलीज के पहले से ही कृति और सुशांत अफेयर की चर्चा में बने रहे थे।
भले ही कृति की नई फिल्म रिलीज को तैयार है उनके और सुशांत के अफेयर के चर्चे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कृति और सुशांत का म्यूजिक वीडियो ‘पास आओ’ भी लॉन्च हुआ है।
I cant believe what i’ve just read!!?#BareillyKiBarfi
Just cant wait for you to read it..
Here’s a glimpse??☺️@Ashwinyiyer @junochopra pic.twitter.com/yRVDOpTvnQ— BITTI (@kritisanon) July 18, 2017