डिप्रेस नहीं इम्‍प्रेस करता ‘बरेली की बर्फी’ का ट्रेलर

बरेली की बर्फी का ट्रेलरमुंबई। फिल्‍म बरेली की बर्फी का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है। ट्रेलर से पहले फिल्‍म के दो पोस्‍टर सामने आ चुके हैं। फिल्म का पहला पोस्‍टर बीते दिन आया था। इसका दूसरा पोस्‍टर कुछ घंटो पहले रिलीज हुआ है। बरेली की बर्फी के दूसरे पोस्‍टर में फिल्म की स्‍टार कास्‍ट नजर आई थी। नए पोस्‍टर में तीनों लीड स्‍टार दिखे।

फिल्म का ट्रेलर मस्‍त है। ट्रेलर में तीनों स्‍टार राजकुमार राव, कृति सैनन और आयुष्मान खुराना नजर आए हैं। ट्रेलर की शुरुआत कृति सैनन से होती है। फिलम में कृति बरेली की रहने वाली दिखई गई हैं। कृति फिल्‍म में बि‍ट्टी के किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रेलर से पहले लॉन्‍च हुआ बरेली की बर्फी का नया पोस्‍टर

कृति पहली बार चंट और चुलबुले किरदार में नजर आने वाली हैं। बरेली की बर्फी का ट्रेलर काफी जबरदस्‍त है। इसमें आयुष्‍मान खुराना और राजकुमार राव का किरदार बेहद मजेदार है। ट्रेलर में गाने और डायलॉग का इस्‍तेमाल बहुत अच्‍छे से हुआ है। डायलॉग दमदार हैं।

बीते दिन आए पहले पोस्‍टर से फिल्‍म के किरदारों का खुलासा नहीं हुआ था। पहले पोस्टर में कृति एक किताब से अपना चेहरा ढकी दिखी थीं। पोस्टर में कृति के चेहरे का निचला हिस्सा ही दिखा था। कृति ने जिस किताब से अपना चेहरा ढका था उसपर बरेली की बर्फी लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें: कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस का न्यूड वीडियो लीक, मचा बवाल

फिल्म के पहले पोस्टर की तरह दूसरा पोस्‍टर भी काफी रंग बिरंगा है। दूसरे पोस्‍टर में राजकुमार राव, कृति सैनन और आयुष्‍मान खुराना नजर आए हैं। तीनों ठेले पर बैठे हुए हैं। फिल्म के दूसरे को पोस्टर को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा था, ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, बट नॉट इन दिस केस’।

फिल्‍म बरेली की बर्फी लव ट्रायंगल पर आधारित है। फिल्‍म की कई हिस्‍सों की शूटिंग लखनऊ में हुई है। अश्विनी अइयर तिवारी द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्‍म पर्दे पर 18 अगस्‍त को रिलीज होने वाली है।

 

 

LIVE TV