ओबामा के सौतेले भाई ट्रंप को देंगे वोट

बराक ओबामा के सौतेले भाईनैरोबी| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के सौतेले भाई ने कहा है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को वोट देंगे।

बराक ओबामा के सौतेले भाई का बयान

राष्ट्रपति बराक ओबामा के पैतृक निवास पश्चिमी केन्या के कोगेले गांव से टेलीफोन पर मलिक ओबामा ने संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप व्यवहारिक और शांत व्यक्ति हैं, लेकिन साल 2009 में राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा ने अपने परिवार को नजरअंदाज किया।

हवाई में पैदा हुए मलिक ओबामा के पास दोहरी नागरिकता है। उन्होंने कहा कि वह सन 1980 से ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं।

मलिक ने कहा, “ट्रंप सचमुच में शानदार इंसान हैं। वह मुझे आकर्षित करते हैं। मैं समझता हूं कि वह जमीन से जुड़े हैं और दिल से बोलते हैं, वे खुद को सच बोलने से रोक नहीं पाते। वे सीधा बोलते हैं। मामला यह नहीं है कि उन्हें कोई और समझाता या उकसाता है। वह दूसरों के उत्साह दिलाने पर नहीं बोलते।”

उन्होंने ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने की प्रशंसा करते हुए कहा, “ट्रंप सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और वे अमेरिका को महान बनाना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका में आने वाले मुस्लिमों के खिलाफ ट्रंप का रुख समझने योग्य है।

मलिक ने कहा, “निश्चित ही, मैं भी मुस्लिम हूं। लेकिन, आप केवल इस्लाम के नाम पर गोलीबारी कर लोगों को मारने के लिए कहीं नहीं जा सकते।”

मलिक ने बराक ओबामा पर अपने केन्याई परिवार व इस अफ्रीकी देश के लिए कुछ खास नहीं करने का आरोप लगाया।

बीते साल राष्ट्रपति ओबामा ने पहली बार केन्या का दौरा किया था, लेकिन वह कोगेले में अपने परिवार के पास नहीं गए थे।

मलिक ने कहा, “यह समय है, जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, न कि तब जब वे व्हाइट हाउस से बाहर हो जाएं।”

उन्होंने कहा, “मैं अभी भी अपने भाई से प्यार करता हूं, लेकिन मैं अभी भी इस बात से स्तब्ध हूं कि केन्या आने पर उन्होंने हमसे कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते वह अपने परिवार से अधिक घुलमिल नहीं सकते। यह बात मुझे समझ में नहीं आई।”

LIVE TV