बबीता जी और टप्पू के अफेयर के बाद लोग ले रहे हैं जेठालाल से चुटकी, यह मीम्स हो रहे वायरल
पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और बबीता जी का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट और मुनमुन दत्ता की अफेयर की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है। इसका कारण है कि राज और मुनमुन की उम्र में 9 साल का गैप है। वहीं अब सभी जेठालाल को लेकर चुटकी ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो जैसे मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। यूजर्स जेठालाल के रिएक्सन को भी सोच रहे हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा ट्रेंड कर रहा है। इसी के साथ यूजर्स जो मीम्स शेयर कर रहे हैं वह बेहद फनी हैं। बॉलीवुड के फेमस मीम्स का इस्तेमाल लोग जेठलाल के लिए इन दिनों कर रहे है।
रिपोर्टस के अनुसार मुनमुन और राज प्यार में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों को सोशल मीडिया यूजर्स कई बार ट्रोल कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि मुनमुन और राज का परिवार भी इस रिलेशन के बारे में जानता है। यही नहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम भी यह सब जानती है।