बद्रीनाथ धाम में जिला प्रशासन के आदेश से यात्रियों को रात में रुकने की मिली इजाज़त

चमोली. बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने के 9 दिन बाद बद्रीनाथ धाम में अब लोगों को रात्रि में रुकने की अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के साथ बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के होटल और धर्मशाला खोलने के आदेश दे दिए हैं। अभी तक बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को रात में रुकने की इजाज़त नहीं थी।

वहीं, यात्री शाम 4:00 बजे तक धाम पहुंच सकते थे। लेकिन आज से श्रद्धालू बद्रीनाथ धाम में रात को विश्राम कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक, इसके लिए बद्रीनाथ के गेस्ट हाउस खोले जाएंगे। वहीं स्थानीय लोगों को भी इच्छा अनुसार होटल खोलने की इजाजत मिल चुकी है।

LIVE TV