बदायूं : पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर की थी रोहिताश की हत्या, इकरारनामा बना खुलासे की कड़ी

यूपी के बदायूं में 5 सितंबर को जरीफनगर थाना क्षेत्र के दांदरा गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी ने बेटी के साथ तीन लाख रुपए में सौदा करकर हत्या करवा दी थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए मां-बेटी समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के दांदरा गांव में 5 सितंबर को रोहिताश नाम के एक युवक की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक रोहिताश की पत्नी वरफा देवी ने चार लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो शक की सुई मृतक की पत्नी वरफा देवी  पर आकर टिक गई। पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला है कि रोहिताश की पत्नी वरफा देवी ने संभल जिले के मेंदावली के रहने वाले बालिस्टर से रोहिताश की हत्या का तीन लाख में सौदा किया था। बालिस्टर ने अपने बेटे प्रेम यादव व उसके दोस्त मोनू कश्यप के साथ मिलकर रोहिताश की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बालिस्टर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मृतक रोहिताश की पत्नी व बेटी राजकुमारी बालिस्टर को रोहिताश के मरने बाद की पल-पल खबर देती रही।

रोहिताश की मौत के बाद बालिस्टर ने रोहिताश की पत्नी से जब पैसे मांगे तो उसके पास पैसे नगद ना होने पर रोहिताश की पत्नी वरफा देवी ने बालिस्टर को 3 बीघा जमीन का इकरारनामा कर दिया। जिस पर पुलिस ने बालिस्टर, प्रेम यादव व मोनू कश्यप को गुन्नौर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया । जिनके पास से तीन तमंचे, बाइक व मोबाइल बरामद किया है । पुलिस ने मृतक रोहिताश की पत्नी वरफा देवी, बेटी राजकुमारी, बालिस्टर, प्रेम यादव व मोनू कश्यप को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

LIVE TV