बदरीनाथ मंदिर में बने कुंड का धर्म के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व

रिपोर्ट- पुष्कर नेगी

चमोली। बदरीनाथ मंदिर में एक कुंड है, जिसे तप्त कुंड कहा जाता है, जिसमें से गर्म पानी निकलता है। इस कुंडों में स्नान का धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही इससे स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है।

बदरीनाथ मंदिर

इसी कुंड से निकलने वाली गर्म पानी की धारा दिव्य शिला से होते हुए दो तप्त कुंडों तक जाती है, जिसमें यात्री स्नान करते हैं।

माना जाता है गर्म पानी के कुंड में स्नान से करने से शरीर की थकावट के साथ ही चर्म रोगों से भी निजात मिलती है। इस पानी में गंधक की मात्रा काफी ज्यादा है।

अब सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए जाएंगे चार नए जज , केद्र सरकार का फैसला…

यही कारण है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री इन तप्त कुंडों में स्नान के लिए भीड़ जुटती है। मान्यता है की जो भी श्रद्धालु इस तप्त कुंद में स्नान करता है उसकी सारे पाप धुल जाते हैं  और चर्म रोग भी ठीक हो जाते हैं।

 

 

 

 

LIVE TV