बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ऑस्ट्रेलियाई सरकार का बड़ा फैसला, भारत की उड़ानों पर 15 माई तक प्रतिबंध

कोरोना महामारी का कहर देश-विदेश में जारी है। दिन पर दिन कोरोना से कई देशों के हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। कई देशों में कोरोना से बचाव के लिए कड़े नियम लागू किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रलिया का नाम भी शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 15 मई तक सभी उड़ानें निलंबित करने का एलान किया है। 

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस तरह का फैसला तब लिया है जब भारत में रोजाना भारी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। भारत लगातार कोरोना की मार झेल रहा है। वहीं देश के कोरोना से हालात कुछ सही नहीं हैं। कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए यहां ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते उन्हें इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा भारत से उड़ानों की आवा-जाही पर रोक लग दी जा चुकी है। फिलहाल पूरे भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ टिकाकरण अभियान जारी है।

LIVE TV