बजरंग दल पर राजनीति गरम, जिला संयोजक गिरफ्तार

बजरंग दल फैजाबाद। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहलेे ही राजनीति ने करवट बदल ली है। शौर्य प्रशिक्षण मामले में हथियारों की ट्रेनिंग देने वाले एक शख्‍स को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फैजाबाद बजरंग दल के जिला संयोजक महेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बजरंग दल व उनके कार्यकर्ताओं पर समाज में नफरत घोलने का आरोप लगाया गया था।

बजरंग दल पर हुआ था केस

इससे पहले फैजाबाद कोतवाली में बजरंग दल और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया था। आपको बता दें कि बजरंग दल की ट्रेनिंग के दौरान दंगाइयों और आतंकियों को एक वर्ग विशेष के रूप में दिखाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।

सोमवार को अयोध्या में बजरंग दल ने शौर्य प्रदर्शन किया था। बाद में यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने भी इसका समर्थन किया था और इसी के बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई। बीजेपी जहां एफआईआर का विरोध कर रही है तो कांग्रेस और जेडीयू इसे देर से उठाया गया सही कदम बता रहे हैं।

बजरंगदल के संस्थापक अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनय कटियार ने महेश मिश्रा की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अखिलेश यादव सरकार पर राज्य की शांति में खलल डालने का आरोप लगाया है।

LIVE TV