बजट सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस के आक्रामक तेवर, CAA को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन

जहाँ एक तरफ बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है, वहीँ दूसरी तरफ इस बजट सत्र के शुरू होते ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई बड़े नेता संसद भवन के बाहर CAA को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. CAA के विरोध में कई कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अगुआई में संसद भवन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने इकट्ठे हुए हैं. इस दौरान इन नेताओं ने विपक्षी सांसदों ने गोली मारना बंद करो, नो सीएए-नो एनआरसी के नारे भी लगाए।

CAA विरोध

बीजेपी को घेरने की तैयारी में कांग्रेस-

बजट सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस CAA को लेकर बीजेपी को घेरने की फिराक में है. इसके लिए बजट सत्र शुरू होते ही कांग्रेस के नेता सोनिया गांशी की अगुआई में संसद भवन के सामने जमा हुए हैं. इस दौरान इन सांसदों ने CAA को लेकर ‘गोली मारना बंद करो और NO CAA -NO NRC के नारे भी लगाए.

Economic Survey 2020 : आज संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, सदन को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जैसे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य सांसद शामिल हुए हैं।

बीजेपी पर नाकामी छुपाने का आरोप-

कांग्रेस पहले ही CAA और NRC को लेकर बीजेपी का खुलकर विरोध कर रही है, ऐसे में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसे मुद्दे को उछाल रही है, लेकिन कांग्रेस और देश की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है.

LIVE TV