बजट में सरकार ने किया सैनिकों के साथ विश्वासघात? मोदी मित्रों पर पूरी तरह से केंद्रित: राहुल गांधी

देश में अभी हाल ही में सत्र 2021 का बजट जारी किया गया। वहीं जिस पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने जारी रक्षा बजट को लेकर दावा करते हुए कहा कि इसमें सिर्फ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम हुआ है और देश की रक्षा में जुटे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया गया है। साथ ही कहा कि बजट पूरी तरह से मोदी मित्रों को ध्यान में रखते हुए केंद्रित किया गया है जबकि सीमा पर डटे सैनिकों के हिट में कुछ भी शामिल नहीं है।

रक्षा बजट को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर वार करते हुए उन्होंने लिखा कि, “मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीन से जूझ रहे जवानों को सहायता नहीं। देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात। साथ ही राहुल ने कहा कि हमारे जवानों की प्रतिबद्धता 100 फीसदी है और ऐसे में सरकार की प्रतिबद्धता भी 110 फीसदी होनी चाहिए। जो भी हमारे जवानों को चाहिए, वो उन्हें मिलना चाहिए। ये कौन सी देशभक्ति है कि सेना को पैसे नहीं दिए जा रहे हैं।”

LIVE TV