बजट के आते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 700 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

शेयर बाजार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट नहीं भाया है। शुक्रवार को गिरावट पर बंद होने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ खुला। दोपहर करीब 1:45 बजे 702.76 अंक यानी 1.78 फीसदी की गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38810.63 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं 220.30 अंक यानी 1.87 फीसदी की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11590.85 के स्तर पर पहुंच गया था।
शेयर-बाजार

खुलते ही 400 अंक से भी ज्यादा टूटा था सेंसेक्स

इससे पहले बाजार के खुलते ही सेंसेक्स में 411.90 अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद यह 39101.49 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं 124 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11687.20 के स्तर पर पहुंचा था।

39262.94 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स

सेंसेक्स 250.45 अंकों की गिरावट के बाद 39262.94 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.60 अंकों की गिरावट के बाद 11725.60 के स्तर पर खुला था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी 200 अंकों की गिरावट देखी गई थी।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंफोसिस, आईटीसी, सन फार्मा, एचसीएल और भारती इंफ्राटेल के शेयर हरे निशान पर खुले थे। वहीं बजाज ऑटो, पीसी ज्वैलर्स और माइंडट्री के शेयर लाल निशान पर खुले थे।

मारुति सुजुकी के शेयर में जोरदार गिरावट 

मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट जारी है। 6280.10 के स्तर पर खुलने के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में 194.85 अंक यानी 3.06 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद यह 6169.90 के स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को मारुति सुजुकी का शेयर 6360 के स्तर पर बंद हुआ था।

यस बैंक के शेयर में उछाल

वहीं यस बैंक के शेयर में उछाल आया है। सोमवार को 87 के स्तर पर खुलने के बाद 5.25 अंक यानी 5.96 फीसदी की तेजी के साथ यस बैंक का शेयर फिलहाल 93.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 88.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

लॉर्ड्स मैदान में टी-शर्ट उतारने पर आज भी पछताते हैं दादा ‘सौरव गांगुली’

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 0.02 अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39513.37 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 25 अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11786.20 के स्तर पर था।

68.57 के स्तर पर खुला रुपया

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 68.57 के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 68.42 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के बाद 11811.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
LIVE TV