बच्चों के लिए ‘लोल’ एप बना रही फेसबुक
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक बच्चों के लिए एक नए एप ‘लोल’ का परीक्षण कर रही है। इसके उपयोगकर्ता फनी मीम कंटेंट शेयर कर सकेंगे। ‘टेकक्रंच’ से फेसबुक के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी बच्चों के लिए ‘लोल’ का परीक्षण कर रही है।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हम एक छोटे स्तर पर परीक्षण कर रहे हैं और इसका कॉन्सेप्ट अभी शुरुआती दौर में है।”
‘फॉर यू’, ‘एनिमल्स’, ‘फेल्स’ और ‘प्रेंक्स’ जैसी श्रेणियों में विभाजित एप में फनी वीडियो और क्लिप्स जैसीं जीआईएफ होंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, “फिलहाल लोल हाईस्कूल के 100 छात्रों के साथ व्यक्तिगत बीटा में है। छात्रों से गोपनीयता अनुबंध कराया गया है।”
फेसबुक का फोटो शेयरिंग एप ‘इंस्टाग्राम’ युवाओं में काफी लोकप्रिय है।
कंपनी ने पिछले साल एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो एप ‘लासो’ लांच किया था, लेकिन वह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो सका।
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अभी यह निश्चय नहीं किया है कि यह स्टैंड-अलोन एप होगा या मुख्य फेसबुक एप में उपलब्ध होगा।