बच्चियों की खरीद फरोख्त में शामिल थे हेडकांस्टेबल, मामला देख प्रशासन में मचा हड़कंप

देवली(टोंक)। बच्चियों की खरीद-फरोख्त में टोंक जिले के देवली शहर से सटे हनुमाननगर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल अशोक सोनी की संदिग्ध भूमिका आने के बाद पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया।

मामला उजागर होने के बाद भीलवाड़ा एसपी हरेन्द्र महावर ने हैड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया। इस सम्बन्ध में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन ने हैड कांस्टेबल की कारगुजारी का मामला उजागर किया था।

बाद में शनिवार देर शाम भीलवाड़ा एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने इटून्दा ग्राम में सर्च अभियान चलाकर लोगों से पूछताछ की।

आपकों बता दे कि एक न्यूज चैनल ने स्ट्रिंग ऑपरेशन कर हनुमाननगर थाना क्षेत्र के इटूण्दा व समीपस्थ अजमेर जिले के सावर में नन्हीं बालिकाओं का अपहरण कर उन्हें वैश्यावृत्ति के धंधे में धकलने का मामला उजागर हुआ है।

क्या सरकार धारा 370 और 35ए को हटाने के लिए कर रही है सुरक्षाबलों की तैनाती, देखिए क्या है वहां का हाल

जिसमें हनुमाननगर थाने के हैडकांस्टेबल अशोक सोनी थाने में मिलभगत करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से कम उम्र की बच्चियों की खरीद-फरोख्त की जाकर उन्हें किशोरावस्था की दहलीज पर वैश्यावृत्ति में धकेला जा रहा था। जिसका प्रमुख केन्द्र हनुमाननगर थाना क्षेत्र व सावर क्षेत्र कुछ अवैध देह व्यापार केन्द्र में सामने आया है।

LIVE TV