
बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने दो युवकों को जमकर पीटा, युवक अपनी जान की गुहार लगाते रहे पब्लिक जमकर बरसाती रही लात और घूंसे, बच्चा चोरी के मामले में डीएम से लेकर एसएसपी और डीआईजी भी अपील कर चुके हैं कि बच्चा चोरी का कोई भी मामला अपने हाथ में ना लें और पुलिस को तत्काल जानकारी दें.
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चा चोरी के शक में लोग अपनी कहीं पर्सनल दुश्मनी तो नहीं निकाल रहे, अलीगढ़ में दर्जनों से अधिक मामले में बच्चा चोर- चोर कहकर भीड़तंत्र ने लोगों को जमकर पीटा बवाल हुआ लेकिन पूरे मामले में पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की है.
ताजा मामला आज ही का है की कोतवाली इगलास के ग्राम करथला के निकट जी जी कोल्ड स्टोर पर उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने 2 बच्चा चोर समझकर 2 लोगो के साथ मारपीट कर दी.
ग्रामीणों के शोर सुनकर अन्य राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपियों को पीटना शुरू कर दिया, घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाया वही ग्रामीणों व पुलिस के बीच आरोपियों को लेकर झड़प हो गयी.
आनन-फानन में पुलिस ने मशक्कत करके आरोपियों को ग्रामीणों के कब्जे से निकाला वही ग्रामीणों का आरोप है कि ये 5 लोग थे बच्चे को खेत में ले गए बच्चे के शौर को सुनकर मौके पर भागे वहाँ से 3 लोग भाग गए 2 को मौके पर पकड़ लिया.
पुलिस की गुंडई! चैकिंग के दौरान युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
पुलिस ने 2 लोगो को हिरासत में ले लिया है वही घटना को लेकर क्षेत्र में बच्चा चोर गैंग को लेकर ग्रामीणों में दहसत का माहौल है, पूरे मामले में सीओ इगलास परशराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है, मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि पुलिस आखिर बच्चा चोरी के शक में भीड़तंत्र को रोकने में नाकाम क्यों, क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है अलीगढ़ का पुलिस और प्रशासन या फिर बच्चा चोरी के शक में भीड़तंत्र द्वारा की जा रही मारपीटओं के संबंध में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ करेगा कोई कठोर कार्रवाई, या फिर यह शब चलता रहेगा।