बच्चा चोरी करने का आरोप लगा भीड़ ने 2 युवकों को दी तालिबानी सजा, भीड़ ने किया जमकर बवाल

रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज/कासगंज यूपी

उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी करने की अफवाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन कई घटनाएं सामने आ रही है। कासगंज जनपद की ढोलना कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों का बवाल देखने को मिला जहां ग्रामीणों ने बच्चा चोरी का आरोप लगा कर 2 युवकों को जमकर पीट दिया। आक्रोशित ग्रामीण यहीं नहीं थमे ग्रामीणों ने युवकों की वरना कार को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

बच्चा चोरी के शक में पिटाई

पूरा मामला ढोलना कोतवाली क्षेत्र के अथैया चौराहे का है जहां ग्रामीणों ने वरना कार में सवार दो लोगों पर दस वर्षीय बालक मुकेश के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित भीड़ यहीं नहीं थमी देखते ही देखते लोगों ने युवकों की वरना कार को भी आग के हवाले कर दिया।

बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम देने के बाद जमकर हंगामा भी काटा वहीं इस बवाल की सूचना मिलने पर मौके पर जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी।

जहां पुलिस ने पिटाई से घायल युवकों तो तालिबानी भीड़ से बचाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जलती हुई कार पर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को सड़क से हटाकर मथुरा बरेली रोड को सुचारू भी कराया।

वहीं इस घटना पर तालिबानी भीड़ से पिटे युवक ने बताया कि वह अलीगढ़ से अपने साथी के साथ अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल जा रहा था तभी अथैया चौराहे पर दोनों युवक शराब पीने के लिए रुके तभी एक युवक ने किसी बच्चे को मिठाई दे दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन दोनों को बच्चा चोर समझ लिया और अपने हाथों से तालिबानी सजा दे दी।

खाद्य सुरक्षा टीम की जौनपुर में छापेमारी, बरामद किया प्रतिबंधित दोहरा

वही घटना की जानकारी के बाद एसपी सुशील घुले अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे। फिलहाल ऐतिहात के तौर पर घटना स्थल और जिला अस्पताल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

लेकिन बड़ा सवाल यहां ये उठता है कि आखित भीड़ को इस तरह से तालिबानी सजा देने का अधिकार किसने दे दिया। जो भीड़ अपने हाथों से ही न्याय करने लगी।

LIVE TV