मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों अगर सबसे ज्यादा किसी स्टार किड की चर्चा है तो वो हैं सारा अली खान। जहां अपनी दो ही फिल्मों से सारा ने सबको अपना दीवाना बना लिया हैं। वहीं वो अपने साथ के सभी स्टार किड्स से कहीं ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। देखा जाये तो केदारनाथ और सिम्बा जैसी हिट फिल्में देकर सारा ने ये जता दिया है कि वे सिर्फ एक स्टार किड्स ही नहीं हैं बल्कि एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं।

बता दें की सारा अली खान के अंदर कमाल का कॉन्फिडेंस लेवल हैं। इस समय सारा अली के पास फिल्मों की कतार है। इस बात का श्रेय सारा की मम्मी अमृता सिंह को जाता है। वहीं अमृता सिंह ने सारा अली खान को ना केवल पाला है बल्कि एक अच्छी परवरिश भी की। उनके ये संस्कार साफ नजर आते हैं। जहां पटौदी पैलेस के बाहर सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह, पापा सैफ और छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं।
दरअसल इस फोटो में भी सारा अपने पापा सैफ की शेविंग करते हुए नजर आ रही हैं। जहां बेबी सारा को गोद में लिए सैफ अली खान। दूसरी शादी होने के बाद भी सारा की अपने पिता के साथ अच्छी बॉडिंग है। लेकिन सारा अपने भाई इब्राहिम से बहुत प्यार करती हैं। अक्सर उनकी बातों में इब्राहिम का जिक्र होता हैं। वहीं सैफ के साथ कार में बैठे हुए आई नज़र सारा अली खान। जहां अपने पापा सैफ की दूसरी शादी में भी सारा अली खान पहुंची थीं।
https://www.youtube.com/watch?v=3AYj9O-xTcg&t=7s