बगदाद में रमजान की तैयारी के बीच धमाके, 82 लोगों की मौत

बगदाद में बम धमाकेबगदाद| इराक की राजधानी बगदाद में बम धमाके हुए हैं|शनिवार देर रात शहर के व्यस्त बाज़ार में दो कारों में बम विस्फोट हुए, जिसमें 82 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं|

पहला हमला देर रात करीब एक बजे उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने दक्षिणी मध्य बगदाद के कर्रादा-दाखिल इलाके में एक भीड़भाड़ वाले रास्ते पर अपनी कार को बम से उड़ा दिया| इस जबर्दस्त बम विस्फोट में कई दुकानें और कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

वहीं, दूसरा विस्फोट राजधानी में मध्य रात्रि में उस वक्त हुआ जब लोकप्रिय शललाल बाजार में विस्फोटक सामग्री से लदी कार में धमाका हो गया। इस  विस्फोट से आसपास की कई दुकानों व स्टॉलों को भी नुकसान पहुंचा है।

जिस वक्त ये दोनों ही धमाके हुए उस वक्त इन इलाकों में अच्छी खासी भीड़-भाड़ थी। रमजान के पाक मौके पर लोग भारी संख्या में खरीदारी करने के लिए यहां आए हुए थे।

इन धमाकों की ज़िम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है| जून 2014 में इराक के उत्तरी व पश्चिमी इलाकों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के अपनी पकड़ बनाने के बाद से पूरे देश में मानो हिंसा का एक नया तूफान उठा है।

LIVE TV