
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का सरगना अबु बकर अल बगदादी मारा गया है. अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में बगदादी तड़पता हुआ मरा है. डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी आका की मौत का ऐलान किया है लेकिन अभी पाकिस्तान इसपर यकीन नहीं कर रहा है. पाकिस्तानी सीनेट रहमान मलिक ने सोमवार को इस बारे में ट्वीट किया और कहा कि अभी IS की ओर से इसपर कोई बयान नहीं आया है.
रहमान मलिक ने ट्वीट में लिखा, ‘बगदादी की मौत के बारे में अभी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सूचना दी है, लेकिन अभी तक IS ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. अगर वो मर गया है तो उन्हीं खुशी है. सीरिया में इस वक्त काफी कन्फ्यूज माहौल चल रहा है. देखते हैं कि वो सच में मरा है या नहीं’.
महाराष्ट्र की सत्ता की चाबी एनसीपी के हाथ, शरद पवार किसका देखें साथ…
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ट्वीट कर और फिर दुनिया के नाम अपने संदेश में अबु बकर अल बगदादी की मौत का ऐलान किया था. सीरियाई सीमा के पास अमेरिकी सेना ने बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें बगदादी अपने तीन बच्चों के साथ मारा गया.