जानें आलू की शानदार ‘क्रंची पोटैटो रेसिपी बनाने का आसान तरीका

आज हम आपको क्रंची पोटैटो रेसिपी (Crunchy Potato Recipe) बता रहे है। यह आलू की एक शानदार रेसिपी है इसे नारियल, कढ़ीपत्ता, काजू और सरसों के दाने डालकर बनाते है। इसे बनाना बहुत आसान है, आप आलू की इस स्वादिष्ट डिश केवल 35 मिनट में बना सकते हैं। आपको नारियल के स्वाद से भरपूर यह आलू काफी पसंद आएंगे, आप इन्हें परांठे या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं।

जानें आलू की शानदार 'क्रंची पोटैटो रेसिपी बनाने का आसान तरीका

  • पकाने का समय: 45 मिनट
  • कितने लोगों के लिए: 2
  • तैयारी का समय: 15 मिनट
  • कठिनाई स्तर: आसान
  • टोटल टाइम: 1 घंटा

क्रंची पोटैटो की सामग्री – Ingredients for Crunchy Potato

  • 2 आलू (डायमंड शेप में काट लें।)
  • 1 टेबल स्पून नारियल तेल
  • 1 1/2 टी स्पून सरसो के दाने
  • 4-5 हरी मिर्च, कटा हुआ
  • मुट्ठी भर काजू
  • 5-6 कढ़ीपत्ता
  • 1 कप नारियल नमक
  • पानी

जानिए जल्द ही टूट सकेगा चंद्रबाबू नायडू का आलीशान बंगला, जाने वजह…

क्रंची पोटैटो बनाने की वि​धि

1: सबसे पहले आलू को डायमंड शेप में काटकर इसमें थोड़ा नमक डालें और फिर नरम होने के लिए हल्का सा उबाल लिजिएं। अब इन्हें छानकर एक तरफ रख दीजिये।

2: फिर एक कड़ाही में नारियल का तेल गर्म करके हरी मिर्च और सरसों के दाने डालें।3: अब इसमें काजू डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।

4: फिर इसमें आलू, कढ़ीपत्ता और थोड़ा सा नमक डालकर तब तक भूनें जब आलू क्रिस्पी न हो जाएं।5: अब इसमें एक कप कददूकस किया हुआ नारियल डालकर टॉस करें। फिर इसे 2 मिनट के लिए भून लें।

6: अंत में इस सब्जी को गर्मागर्म रोटी के साथ सर्व करें।

कहीं नहीं देखा होगा ऐसा अजीब स्वागत बारातियों का, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

मुख्य सामग्री:

नारियल तेल, आलू (डायमंड शेप में काट लें।), हरी मिर्च, सरसो के दाने, कढ़ीपत्ता, काजू, नमक, नारियल, पानी

LIVE TV