बंदरों के आतंक ने ली अधेड़ की जान ! जानें क्या हुआ …

रिपोर्ट – अमित तरार

शामली : शहर में एक बहुत ही अजीब घटना हुई जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गयी | मौहल्ला बड़ीमाता में बंदरों द्वारा धमाचौकड़ी मचाए जाने के दौरान ईंट गिरने से एक अधेड सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।

आनन-फानन में परिजन घायल को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । अधेड की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बड़ीमाता निवासी 62 वर्षीय रणधीर सिंह सैनी मंगलवार को अपने घर के बाहर नहा रहा था | इसी बीच छत पर कुछ बंदर आपस में झगड़ने लगे |

इसी दौरान बंदरों की धमाचौकड़ी के कारण छत की मुंडेर पर रखी एक ईंट नीचे नहा रहे रणधीर के सिर पर जा गिरी | जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा |

बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट में आयी महिला की हुई मौत !

रणधीर की चीख पुकार सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घायल को लेकर तुरंत एक निजी चिकित्सालय पहुंचे | जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |

अधेड़ की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया | परिजन शव को लेकर घर वापस लौट आए | रणधीर सिंह की मौत से मौहल्ले में भी शोक की लहर दौड गयी है |

गौरतलब है कि शहर में बंदरों का आतंक लगातार बढता जा रहा है | शहर के कई मौहल्लों में बंदरों का इतना आतंक है कि लोग घर के बाहर व अपनी छतों पर भी जाने से डरते हैं |

बंदरों के हमले में कई महिलाएं भी छतों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुकी हैं | लेकिन नगर पालिका बंदरों से निजात दिलाने के नाम पर कुंभकर्णी नींद सोयी हुई है |

 

LIVE TV