मोदी के शपथ ग्रहण में बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार को मिला न्योता…

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जहां बड़ी-बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया है वहीं पार्टी ने पश्चिम बंगाल हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को विशेष रूप से बुलावा भेजा है।

 

मोदी

 

 

जहां इन लोगों के रहने-ठहरने की सारी व्यवस्था भी पार्टी ने की है। ये उन पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजन हैं जिन्होंने भाजपा को पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।

 

 

जानिए आखिर किसे मिलेगी मंत्री की कुर्सी , मोदी- अमित शाह ने किया मंथन…

बता दें की भाजपा द्वारा 54 परिवारों को दिए गए इस न्योते को बंगाल में पैर पसारने की कोशिश कर रही पार्टी का अहम कदम माना जा रहा है। निमंत्रण सूची में 16 जून 2013 से 26 मई 2019 तक जितने कार्यकर्ता राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं उनके परिवार वालों को न्योता दिया गया है। जहां भाजपा के रिकॉर्ड के मुताबिक 16-06-2013 को नृपेन मंडल नाम के कार्यकर्ता की हत्या हुई थी।
जहां भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इनकी हत्या की थी। लेकिन पीएम मोदी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ समारोह में बिम्सटेक समेत आठ देशों के नेता शामिल होंगे।

दरअसल बिम्सटेक में भारत के अलावा भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश हैं। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरिशस के पीएम को भी न्योता भेजा गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन देशों की यात्रा पर होने की वजह से शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। वहीं पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

जहां शपथ समारोह में बिम्सटेक के अलावा सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, राजनैतिक हस्तियों, देश की अहम शख्सियतों को बुलाया गया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी उपमुख्यमंत्री और सांसद भी बुलाए गए हैं। वहीं बड़े उद्योगपति, फिल्म स्टार, खिलाड़ियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

 

LIVE TV